Haryana News: हरियाणा में जनता की शिकायतों का होगा त्वरित निपटारा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिए कड़े निर्देश
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अधिकारी जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति में आने वाली शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करें ताकि वही समस्या पुनः समिति के समक्ष न आए।

Haryana News: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अधिकारी जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति में आने वाली शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करें ताकि वही समस्या पुनः समिति के समक्ष न आए। डिप्टी सीएम आज रोहतक में जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस बैठक के एजेंडे में 17 शिकायतें शामिल की गई थी, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायतों के निपटारे के लिए दुष्यंत चौटाला ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने झज्जर के भापडौदा निवासी दीपक की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए अगली बैठक से पूर्व उदीपक के पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध करवा दिया जाए।
इसके लिए रोहतक के पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के निदेशक तथा महम के उपमंडलाधीश की समिति गठित करने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रोहतक जिला के गांव चिड़ी निवासी नरेंद्र सिंह की फसल के मुआवजा से संबंधित लंबित शिकायत की सुनवाई करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के संबंधित अधिकारी को आगामी 15 दिन में किसान को फसल मुआवजा का भुगतान करने के लिए निर्देश दिये।
उन्होंने स्थानीय सनसिटी निवासीगण की शिकायत की सुनवाई करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्टोरम वाटर की निकासी के लिए टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें।
उप मुख्यमंत्री ने वार्ड नम्बर 5 की नगर पार्षद गीता की शिकायत के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन दोनों बूस्टरों के कार्य को शीघ्र शुरू करवाया जाये।
उन्होंने वार्ड नम्बर 10 बलियाना की पारासर कॉलोनी के निवासियों की कॉलोनी के साथ लगते बरसाती नाला को कवर करने व सफाई से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस नाला की सफाई करवाये तथा नागरिकों की मांग के अनुरूप इसको कवर किया जाये।
उपमुख्यमंत्री ने रोहतक के मॉडल टाउन निवासी शुभ चंद जैन की शिकायत के संदर्भ में उपमंडलाधीश से पैमाइश के आधार पर अनाधिकृत कब्जा हटवाने के निर्देश दिये।