Haryana News: हरियाणा में पीएम मोदी, शाह और कई मुख्यमंत्री करेंगे रैली, सुभाष बराला ने बताया पूरा शेड्यूल

 
haryana news
हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बराला की पंचकूला एमडीसी  स्थित पार्टी कार्यालय पंचकमल में हई पीसी

सुभाष बराला ने जींद के रिपोर्टर परमजीत सिंह और संजय शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया

बराला ने कहा मेरी और पार्टी की तरफ़ से संवेदना व्यक्त करता हूँ

पीसी में सुभाष बराला ने दी जानकारी

सुभाष बराला ने कहा लोकसभा का हरियाणा का प्रचार अभियान अपने चर्म की तरफ बढ़ रहा है

भाजपा ने सबसे पहले उम्मीदवार घोषित किए थे सभी का प्रचार जारी है

सीएम ,पूर्व सीएम , सांसद , विधायक और तमाम बड़े नेता फील्ड में है

82 के करीब लोकसभा की रैलियां और बड़े नेताओं के कार्यक्रम सफल हो चुके है -- सुभाष बराला

4 दिन पहले 11 और 12 मई को हर बूथ हर घर अभियान शुरू किया था इसका अच्छा समर्थन आम जन का मिल रहा है -- सुभाष बराला

इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओ में नई ऊर्जा का संचार हुआ है -- सुभाष बराला

19 हजार से अधिक जो बूथ है उसमें आज कार्यक्रम पूरा हो जाएगा -- सुभाष बराला

भविष्य में बड़े नेताओं के कार्यक्रम भी हरियाणा के प्रचार में रहेंगे -- सुभाष बराला

गृह मंन्त्री अमित शाह का 16 मई को गुरुग्राम , 17 को करनाल और रोहतक का कार्यक्रम होगा -- सुभाष बराला

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करनाल के असंध में होगी जनसभा करेंगे , 14 को सोनीपत के जुलाना और रोहतक के बहादुरगढ़ में वोट की अपील करेंगे

उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के सीएम के भी कार्यक्रम हरियाणा के प्रचार में होंगे-- सुभाष बराला

सुभाष बराला ने कहा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व से बात की है

पीएम के 3 से 4 सभाएं उनकी मिलने की उम्मीद है -- सुभाष बराला

सुभाष बराला ने कहा नरेंद्र मोदी जी को जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती है