Haryana News: हरियाणा के इस शहर के लोग 282 फुट की ऊंचाई से देख सकेंगे पूरा शहर, 3 साल बाद फिर आम लोगों के लिए खुला टावर

हरियाणा में हिसार के लोगों के लिए खुशखबरी है। 
 
haryana news

Haryana News: हरियाणा में हिसार के लोगों के लिए खुशखबरी है। 

दरअसल हिसार शहर के वासी 282 फुट की ऊंचाई से दोबारा से शहर का नजारा देख सकेंगे। 

पूरे तीन  साल बाद जिंदल टावर फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। 

मंगलवार को शहरवासी जिंदल टावर देखने के लिए पहुंचे। 

जिंदल ग्रुप के अधिकारियों के मुताबिक तीन साल से इस टावर की मरम्मत की जा रही थी। 

इस दौरान इस पर लगी जंग को हटाकर इस पर पेंट का काम किया गया। 

इसके अलावा अन्य छोटे-मोटे मरम्मत के काम भी किए गए। 

शाम 4:00 से 7:00 बजे तक शहरवासी इस टावर से शहर का नजारा देख सकेंगे

टावर पर दो मंजिला प्लेटफार्म बना रखा है जहां 1500 लोग एक साथ खड़े होकर शहर का नजारा देख सकते हैं। 

टावर पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां और लिफ्ट का प्रबंध है।