Haryana News: हरियाणा में हुए ट्रिपल मर्डर केस में नया मोड़, बड़े भाई ने इस वजह से उजाड़ दिया छोटे भाई का परिवार
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में हुए ट्रिपल मर्डर केस में अब खुलासा हुआ है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी छोटे भाई की दूसरी जाति में शादी करने से नाराज था। जिसके चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई का परिवार उजाड़ दिया। पुलिस के अनुसार जब यह घटना हुई तो बच्चा अपनी मां की गोद में था। ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
बता दें कि सोनीपत जिले के बिंधरौली गांव में रहने वाले मनदीप (28) पर अपने छोटे भाई उसकी पत्नी और मासूम बच्चे की हत्या का आरोप है। पुलिस के अनुसार धर्मवीर का परिवार जाट समुदाय से है। छोटे बेटे अमरदीप ने ओबीसी में आने वाली मधु से शादी की थी। यही वजह इस हत्याकांड की वजह बनी। छोटे भाई ने करीब तीन साल पहले दूसरी जाति की युवती से शादी कर ली थी। तीन महीने पहले ही अमरदीप और उसकी पत्नी मधु ने एक बेटे को जन्म दिया।
अमरदीप के पिता धर्मवीर के अनुसार इसके बाद से मनदीप और अमरदीप में छोटी छोटी बातों पर झगड़ा हो जा था। घटना वाले दिन वह और उसकी पत्नी करीब 6.30 बजे मवेशीखाने के लिए निकले थे। छोटा बेटा अमरदीप खाट पर लेटा था, जबकि उसकी पत्नी और बेटा अंदर थे। मंदीप अपनी बाइक के पास खड़ा था,। धर्मवीर ने बताया कि वापस आते समय उसने तेज चीखें सुनीं। जैसे ही वह घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा छोटा बेटा खाट पर मरा पड़ा हुआ था। जबकि बड़ा बेटा मंदीप वहां से अपनी बाइक लेकर भाग गया।
धर्मवीर ने बताया कि मैंने मधु को आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैं अंदर गया और उसे फर्श पर खून से लथपथ पाया। उसका बेटा उसकी गोद में घायल अवस्था में पड़ा था। तीन महीने के बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पिता धर्मवीर ने बड़े बेटे मंदीप के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी और कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जिसके बाद आरोपी मंदीप के खिलाफ कुंडली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुंडली थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बेटे की दूसरी जाति की महिला से शादी हत्या का कारण थी। लेकिन हमें निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले जांच करनी होगी। वहीं आरोपी की बाइक लावारिस हालत में उसकी बहन के घर से बरामद की गई है। हांलाकि आरोपी का कुछ पता नहीं लग पाया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार विशेष टीमें बनाई हैं। आरोपी की तालाश जारी है।