Haryana News: हरियाणा रोडवेज की नई बस सेवा आज से शुरू, जानिए रूट और टाइमटेबल

 
Haryana News:  हरियाणा रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा कुछ नया करती रहती है।  इस कड़ी में हरियाणा रोडवेज की नई सर्विस शुरु की गई है।  ये बस रेवाड़ी से देहरादून के लिए जाएगी।  आज से नियमित रूप से संचालन शुरू कर दिया गया है   बस हर रोज दोपहर 3 बजे देहरादून के लिए रवाना होगी।   Also Read - Jio के इन प्लांस पर मिल रहा है 40GB तक फ्री डेटा, रिचार्ज करने से पहले यहां देखें कौन सा है बेस्ट  ट्रेन के बाद अब रोडवेज के जरिए भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।   रेवाड़ी डिपो के बेड़े में नई बसों के शामिल होने के बाद प्रबंधन की तरफ से उत्तराखंड से कनेक्टिविटी के लिए रेवाड़ी से देहरादून और अजमेर-पुष्कर का परमिट लिया गया है   जिसके बाद बुधवार से देहरादून के लिए नई बस सेवा की शुरुआत की जा रही है।   देहरादून के लिए यह पहली बस सुविधा होगी इससे पहले केवल हरिद्वार तक ही बस का संचालन किया जा रहा है।   रोडवेज ने रेवाड़ी से देहरादून का किराया 508 रुपए तय किया है   बस स्टैंड से दोपहर 3 बजे रवाना होने के बाद बस रात 12 बजे तक देहरादून पहुंच जाएगी।   बस का संचालन वाया गुड़गांव, आईएसबीटी के साथ मेरठ, मुज्जफरनगर, रूड़की, छुटमलपुर और मोहंड होते हुए देहरादून पहुंचेगी।

Haryana News:  हरियाणा रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा कुछ नया करती रहती है।

इस कड़ी में हरियाणा रोडवेज की नई सर्विस शुरु की गई है।

ये बस रेवाड़ी से देहरादून के लिए जाएगी।

आज से नियमित रूप से संचालन शुरू कर दिया गया है 

बस हर रोज दोपहर 3 बजे देहरादून के लिए रवाना होगी। 

ट्रेन के बाद अब रोडवेज के जरिए भी सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। 

रेवाड़ी डिपो के बेड़े में नई बसों के शामिल होने के बाद प्रबंधन की तरफ से उत्तराखंड से कनेक्टिविटी के लिए रेवाड़ी से देहरादून और अजमेर-पुष्कर का परमिट लिया गया है 

जिसके बाद बुधवार से देहरादून के लिए नई बस सेवा की शुरुआत की जा रही है।

देहरादून के लिए यह पहली बस सुविधा होगी इससे पहले केवल हरिद्वार तक ही बस का संचालन किया जा रहा है। 

रोडवेज ने रेवाड़ी से देहरादून का किराया 508 रुपए तय किया है 

बस स्टैंड से दोपहर 3 बजे रवाना होने के बाद बस रात 12 बजे तक देहरादून पहुंच जाएगी। 

बस का संचालन वाया गुड़गांव, आईएसबीटी के साथ मेरठ, मुज्जफरनगर, रूड़की, छुटमलपुर और मोहंड होते हुए देहरादून पहुंचेगी।