Haryana News: मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट, मामी से अफेयर का था शक

पानीपत के खोतपुरा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मामा ने रात को सोते हुए भांजे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। भांजे का शव चारपाई पर खून से लथपथ हालत में मिला।
 
मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट


Haryana News: पानीपत के खोतपुरा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मामा ने रात को सोते हुए भांजे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। भांजे का शव चारपाई पर खून से लथपथ हालत में मिला। आरोपी मामा वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।

सूचना मिलते ही डीएसपी कृष्ण कुमार, सेक्टर 13-17 पुलिस थाना प्रभारी सुभाष व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल ने यहां से नमूने जुटाए और जांच के लिए मधुबन लैब में भेजे ।

 पुलिस ने यहां से कुल्हाड़ी अपने कब्जे में ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। मृतक युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। वह बुधवार को मध्यप्रदेश से पानीपत पहुंचेंगे। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

प्रकाश रैकवार (33) पुत्र डिब्बू मूल रूप से रैकवार गांव, दमोह खास, मध्य प्रदेश का रहने वाला था। उसका मामा प्रीतम पुरुषोत्तम मध्य प्रदेश के लोहारी हट गांव का रहने वाला है। प्रीतम पुरुषोत्तम खोतपुरा गांव में संदीप संधु के मुर्गी फार्म पर काम करता था। 

उसने नूरवाला में किराए पर कमरा लिया था। यहां उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। छह माह पहले प्रीतम पुरुषोत्तम अपने भांजे प्रकाश को मध्यप्रदेश से लेकर आया था। उसने इसको भी फार्म पर नौकरी दिला दी। दोनों अलग अलग फार्म पर काम करते थे। पिछले चार दिन से प्रीतम व प्रकाश के बीच लड़ाई झगड़ा चल रहा था। 

प्रीतम को शक था कि प्रकाश का उसकी मामी के साथ प्रेम संबंध है। इस बात को लेकर प्रकाश व प्रीतम का मंगलवार रात को भी झगड़ा हुआ था। मालिक संदीप ने दोनों को समझाकर अलग अलग फार्म पर भेज दिया था। रात को प्रीतम कुल्हाड़ी लेकर प्रकाश के पास पहुंच गया।

 यहां प्रकाश चारपाई पर आंगन में सो रहा था। प्रीतम ने सो रहे प्रकाश पर कुल्हाड़ी से एक के बाद कई वार किए। इसमें उसकी मौत हो गई। प्रीतम यहीं पर कुल्हाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब सुबह संदीप फार्म पर आया तो उसने प्रकाश का शव खून से लथपथ हालत में देखा। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

वर्जन-
सेक्टर 13-17 पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। प्रीतम को शक था कि प्रकाश का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार को प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम होगा। आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।