Haryana News: हरियाणा में कालीन पर उड़ रहा था शख्स, लोग बोले ये तो अलादीन है, विडियो वायरल

Haryana News: आप जब छोटे थे तो बहुत से कार्टून के फेंस थे पर बच्चो को अलादीन बहुत पसंद आता था ।उसने जादू, उड़ता कालीन और उसका जिनी जिससे बच्चे में सोचते की काश ये कालीन हमारे पास भी होता। आज आप सोच रहे होंगे की हम इस कहानी की बात क्यों कर रहे है।
इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातर वायरल हो रही है इस वीडियो एक लड़का एक कालिननुमा चीज पर सड़को पर दौड़ रहा है । आसपास कारों से गुजर रहे लोग इसे देखकर हैरान थे. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वे इसे देखकर हंसे या डरें.
क्या सचमुच था अलादीन?
अब सवाल ये है कि क्या सचमुच अलादीन अपने कालीन पर घूम रहा था? दरअसल, केविन कौल नाम के एक शख्स ने आम लोगों के साथ प्रैंक करने लिए अलादीन जैसे कपड़े पहने हुए थे और पहियों वाला कालीन लेकर सड़क पर चला जा रहा था. ये कालीन सड़क से थोड़ा ही ऊपर था ऐसे में पहियों का दिख पाना मुश्किल था और ऐसा लग रहा था मानो वह हवा में उड़ रहा हो.
यहां देखें वीडियो
वायरल वीडियो में अलादीन मैक डी जाकर आइसक्रीम भी खाता है. कालीन से उतर कर वह हाथ के इशारे से कालीन को आगे पीछे कर देता है. दरअसल, ये एक इलैक्ट्रॉनिक स्केटबोर्ड है और ध्यान से देखने पर मालूम पड़ता है कि वह ये सब कुछ हाथ में छुपे एक रिमोट से कर रहा है. भले ही बड़ों को ये पल भर में समझ आ गया हो लेकिन मासूम बच्चों के लिए मानो सचमुच अलादीन ही आ गया था. बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है और एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है.