Haryana News : हरियाणा में शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब की 107 पेटियां बरामद, जानिए कहां का है मामला

 
csaaaaaaaaaaaaaaaaaeafqwefqwr

Haryana News : हरियाणा के पलवल पुलिस ने 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं अवैध शराब की 107 पेटियां भी बरामद हुई हैं।

 पुलिस ने पिकअप और शराब की पेटियां जब्त करके दोनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

 पुलिस ने रुकवाई पिकअप

शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने बताया कि उन्हें मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर एक टीम बनाई और हुडा सेक्टर-2 मोड़ पर नाकाबंदी की।

 इस दौरान दिल्ली से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी तो पुलिस ने जांच के लिए गाड़ी को रुकवा लिया।

पिकअप गाड़ी के रुकते ही उसका चालाक और उसमें बैठा दूसरा युवक उतरकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

 दोनों युवकों की पहचान अल्लिका गांव निवासी मुनेश और जैंदापुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ कल्लू के रूप में हुई।

अवैध शराब की डिलीवरी कर रहे थे 

पिकअप में से लाखों रुपए की 55 पेटियां अंग्रेजी शराब और 52 पेटी बीयर की बरामद हुईं। आरोपी बरामद शराब का कोई लाइसेंस व परमिट नहीं दिखा पाए।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे अवैध शराब जैंदापुर गांव निवासी पप्पी, गुरुग्राम निवासी मनोज शर्मा के कहने पर सुरेश कुमार बंसल उर्फ टिप्पू के ठेके पर लेकर जा रहे थे।