Haryana News: JJP पंचकूला को मिला नया जिलाध्यक्ष, दिलबाग नैन की हुई नियुक्ती

Haryana News: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में बड़े बदलाव करते हुए जिला पंचकूला में वरिष्ठ नेता दिलबाग नैन को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। दिलबाग नैन ने जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जजपा प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह और उनके संघर्ष में साथ देने वाले तमाम साथियों का धन्यवाद किया।
दिलबाग नैन ने दी जानकारी
नैन ने बताया कि साधारण कार्यकर्ता को जितना मान सम्मान जजपा परिवार ने दिया है। उसके लिए वह सदा संगठन का ऋणी रहेंगे व जिस भरोसे के साथ पार्टी ने उनको यह जिम्मेदारी दी है, उसे निभाने के लिए वह दिन रात एक कर देंगे व सभी कार्यकृताओं के सहयोग से संगठन को ज़िला पंचकुला में और ज्यादा मजबूत करने मे अपनी अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे।
गौरतलब है कि नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष दिलबाग नैन की गिनती डा अजय चौटाला के संघर्ष के साथियों में होती है ।इनैलो से अलग होते ही अग्रणी पंक्ति में उन्होंने दुष्यंत चौटाला का साथ दिया ।
इससे पहले वह संगठन में बतौर युवा हल्काध्यक्ष, किसान सैल जिलाध्यक्ष,प्रदेश प्रवक्ता, लोकसभा सहप्रभारी,प्रदेश महासचिव,अंबाला,यमुनानगर व पानीपत ज़िला प्रभारी जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां निभा चुके है ।