Haryana News: भारतीय रेलवे का व्यापारियों को तोहफा, 1200 करोड़ से तैयार होगा हरियाणा का खानआलमपुरा यार्ड

Haryana News: भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा ही नहीं बल्कि उत्तर भारत को बड़ा तोहफा दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1200 करोड़ की लागत से खानआलमपुरा यार्ड को नया रूप दिया जाएगा
बताया जा रहा है कि इस यार्ड में आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी जो कि क्रेन की सुविधा से लैस होंगी और मालगाड़ी के किसी भी क्षतिग्रस्त डिब्बे को हटाकर चंद मिनटों में ही नया कोच लगाने में सक्षम होंगी।
अगर रेल इंजनों में भी कोई खराबी आएगी तो उसे भी कंप्यूटरीकृत सिस्टम से दुरुस्त किया जा सकेगा। इस कार्य में फ्रांस की टेक्निकल टीम भी अपना सहयोग देगी।
रेलवे की ये योजना जम्मू कश्मीर से लेकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और उत्तर प्रदेश तक के व्यापारियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
अंबाला मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में इस योजना की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है जोकि आगामी कुछ दिनों में रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
योजना के सिरे चढ़ने और बजट अलॅाट होते ही खानआलमपुरा यार्ड का नवीनीकरण शुरु कर दिया जाएगा।
ये यार्ड पूरी तरह से कवर होगा और सीसीटीवी से लैस होगा ताकि चोरी व अन्य किसी प्रकार की घटना न हो सके।
खानआलमपुरा रेल यार्ड डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की एक अहम कड़ी होगा, क्योंकि इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियों का संचालन होगा और वो बिना रुके 6 से 7 घंटे तक चलेंगी।
ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जो कि हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होता हुआ कोलकाता तक जाता है।
देश के अन्य हिस्सों को जाने वाली मालगाड़ियों का ठहराव भी इसी यार्ड में दिया जाएगा और यहीं मालगाड़ियों व इंजनों का रख-रखाव भी होगा। इस कार्य में फ्रांस की टेक्निकल टीम की मदद भी ली जाएगी।
बताया जा रहा है कि खानआलमपुरा यार्ड को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। यहां 20 से अधिक रेल लाइनों को बिछाया जाएगा।
मौजदूा समय में अभी 10 से 12 मालगाड़ियां ही यार्ड में आती हैं। वहीं यह यार्ड सहारनपुर और मुरादाबाद की तरफ जाने वाले रेलवे लाइन के मध्य बना हुआ है, इसलिए इस यार्ड में मालगाड़ियों का सीधा प्रवेश होगा।
इससे मेल व एक्सप्रेस यानी यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होगा।