Haryana News: हरियाणा में सीनियर सिटीजन की बल्ले-बल्ले, बस पास के लिए करें ये काम

 
Haryana News:  हरियाणा में सीनियर सिटीजन की बल्ले-बल्ले, बस पास के लिए करें ये काम
Haryana News:  हरियाणा में सीनियर सिटीजन बस पास के लिए ऑनलाइन ई-टिकट बुकिंग कर सकेंगे। 

इसके लिए विभाग की ई-बुकिंग.एचआरट्रांसपोर्ट.जीओवी पर जाकर प्रार्थी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। 

रजिस्टर करने के उपरांत वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा, लॉगइन के बाद पास टैब पर क्लिक करके अपनी पीपीपी आईडी दर्ज करनी होगी, इसके बाद ओटीपी से वेरिफाई करना होगा। 

जीएम रोडवेज हरप्रीत कौर ने कहा कि सीनियर सिटीजन पुरुष और महिलाओं को बस किराए में सरकार के आदेशानुसार 50 फीसदी की छूट दी जा रही है।

इस छूट को हासिल करने के लिए 60 या 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग की महिला तथा 65 या 65 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के पुरुष को बस पास बनवाने की जरूरत नहीं है। 

सीनियर सिटीजन को निजी बसों में सरकार के आदेशानुसार किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। 

अगर कोई बस चालक-परिचालक आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।