Haryana News: हरियाणा में शराबियों ने एक परिवार के सदस्यों पर किया जानलेवा हमला, तलवार से वार कर काटी महिला के हाथ की उंगलियां, जानिए कहां है मामला

 
asfegwegw

Haryana News: हरियाणा में पानीपत की सैनी कॉलोनी में शराबियों ने एक परिवार के सदस्यों पर तलवार और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे परिवार की  महिला की 3 अंगुलियां काटकर अलग कर दी। वहीं  3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 सभी घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां 2 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

क्या है मामला 

मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाली सीमा ने बताया कि वह पानीपत की सैनी कॉलोनी में रहती है। 

बुधवार देर शाम उनके घर के बाहर 5 से 6 लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे और उन्होंने शराब के नशे में अपना मोबाइल पड़ोसियों की छत पर फेंक दिया।

इसके बाद मोबाइल लेने के लिए उन्होंने उनका दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया। 

दरवाजा न खोलने पर वह गाली गलौज करने लगे और उनके परिवार के एक सदस्य के साथ मारपीट करने लगे।

 बीच-बचाव में उसके परिवार के बाकी सदस्य भी वहां पहुंच गए और मामले को शांत करवा दिया।

हथियारों से किया परिवार के सदस्यों पर हमला

कुछ देर बाद वहां 15 से 16 लोग तलवारों और लोहे की रॉड से लैस होकर पहुंचे और परिवार के सभी सदस्यों पर हमला बोल दिया।

 महिला सीमा ने बताया कि वह बीच बचाव में आई तो उसके हाथ पर भी तलवार से वार कर दिया और 3  उंगलियों को अलग कर दिया गया।

हमले में उसका जेठ किशोर, पति पंचम और नीरज घायल हो गए। मामले की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई। 

डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया।

 जहां पंचम और किशोर की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।