Haryana News: हरियाणा में आज और कल मंत्रिमंडल की होगी अहम बैठक, आबकारी नीति पर लग सकती है मुहर
हरियाणा में लगातार दो दिनों तक मंत्रिमंडल की बैठक होंगी।

Haryana News: हरियाणा में लगातार दो दिनों तक मंत्रिमंडल की बैठक होंगी। शाम चार बजे हरियाणा सचिवालय में ये बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होगी
बताया जा रहा है कि साल 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए कुछ राहत भरे फैसले लिए जा सकते हैं।
वहीं नई शराब नीति को भी मंजूरी दी जा सकती है। हालांकि, अभी तक नई शराब नीति को लेकर अधिकारियों के पसीने छूटे हुए हैं।
पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार होने और वहां पर शराब सस्ती होने के चलते नई शराब नीति हरियाणा के लिए चुनौती बनी हुई है।
हरियाणा चारों तरफ से हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान से भी घिरा है, ऐसे में नई शराब नीति सभी प्रदेशों की नीति को देखते हुए बनाई जा रही है।
नई शराब नीति के लिए दो माह से गठित आठ सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है। अब खुद सीएमओ ने इस मामले में कमान संभाल ली है।
पॉलिसी को लेकर खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार शाम को सीएम आवास पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और आबकारी अधिकारियों के साथ मंथन कर चुके हैं।
आबकारी नीति जून महीने में खत्म होगी। इससे पहले नई नीति को मंजूरी दी जा सकती है।