Haryana News: अगर आप भी हैं महंगी ब्रांडेड शराब के शौकीन तो हो जाइए सावधान...जानिए पूरा मामला

Haryana News: अगर आप भी महंगी और ब्रांडेड शराब पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि यह खबर आपको हिला कर रख देगी। जी हां फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच और एक्साइज की टीम ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए नीलम चौक स्थित शराब के ठेके से भारी मात्रा में ऐसी शराब बरामद की है जिनमें सस्ते दामों की शराब भरकर ब्रांडेड बोतलों में बेची जा रही था और मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था।
ब्रांडेड शराब की बोतलों में सस्ते दामों की शराब को भरकर बेचा जा रहा था
अगर हम इन ब्रांडो की बात करें तो ब्लैक लेबल, जैक डेनियल, टकीला ब्रेनको, ग्रांड पीपल वुड, ब्लू लेबल और गोल्ड लेबल जैसी ब्रांडेड शराब की बोतलों में सस्ते दामों की शराब को भरकर बेचा जा रहा था। क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ मिलकर छापेमारी की है। एक्साइज डिपार्टमेंट और क्राइम ब्रांच की टीम में अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
क्राइम ब्रांच के इंचार्ज ने दी जानकारी
क्राइम ब्रांच के इंचार्ज संदीप ने बताया कि एनआईटी इलाके में बीते कल उन्होंने नकली शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की थी, लेकिन वहां पर जब छापेमारी की गई तो उन्हें मौके से ब्लू लेबल, गोल्ड लेबल जैसी शराब बरामद हुई जिसमें सस्ते दाम की शराब को भरकर उन्हें ब्रांडेड शराब के दामों पर ही बेचा जा रहा था।
इसी में कार्रवाई करते हुए ब्लू लेवल की 65, जैक डेनियल की 24, टकीला ब्रेनको की 12 और ग्रैंड पीपल वुड की 107 बोतलें बरामद की गई है जिसमें सस्ते दाम की शराब भरकर उन्हें ब्रांडेड शराब के रूप में ही बेचा जा रहा था। फिलहाल एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस की जो कार्रवाई में बनेगी, वह अमल में लाई जाएगी।