Haryana News: हरियाणा में किसानों को कितना मिलेगा मुआवजा, डिप्टी सीएम ने दी पूरी जानकारी

 
Haryana News:

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि मौजूदा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की राज्य सरकार ने सड़कों के विकास के मामले में देशभर में हरियाणा को अग्रणी प्रदेश बनाया है। 

बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय पर एनडीए की बैठक में चर्चा करके फैसला होगा। इससे पहले डिप्टी सीएम ने खरखौदा में सावित्री बाई फूले पार्क में 21 फीट ऊंची सावित्री बाई फूले की मूति का अनावरण किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दे दिए गए है। 

उन्होंने कहा कि सभी किसान अपनी फसल के खराबे का रजिस्ट्रेशन 15 मार्च तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अवश्य करवाए, ताकि अधिकारियों द्वारा उसकी सही गिरदावरी की जा सके। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गिरदावरी के बाद सरकार द्वारा किसानों के नुकसान की भरपाई करते हुए 15 हजार प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देगी। इस मौके पर  चेयरमैन पवन खरखौदा, सुमित राणा, भूपेन्द्र मलिक सहित, जेजेपी जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।