Haryana News: हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती के आवेदन में अड़चन, पोर्टल में आई दिक्कतों के कारण मिल सकता है एक और मौका

 
Haryana News: हरियाणा में ग्रुप सी की भर्ती के आवेदन में अड़चन, पोर्टल में आई दिक्कतों के कारण मिल सकता है एक और मौका

Haryana News:  हरियाणा में ग्रुप-सी के करीब 32 हजार पदों की नौकरियों के आवेदन के लिए पांच जुलाई अंतिम तारिख है। यह आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किए जाएंगे लेकिन इस बीच आवेदनकर्ताओं को पोर्टल पर फॉर्म भरते समय बहुत सारी तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पोर्टल पर अभ्यर्थियों को लोड अधिक होने के कारण हैंग होने, पोर्टल से शैक्षणिक योग्यता अपलोड करने के विकल्प गायब होने जैसी कई परेशानियां हो रही है। 

इसी वजह से अभी भी हजारों अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित है। अभ्यर्थियों की समस्या और शिकायतों को देखते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इन कमियों की लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस पर जल्द कोई फैसला लिया जाएगा। 

ऐसे में खबर यह भी है कि आयोग द्वारा कमियों की दुरुस्ती और दस्तावेज अपलोड करने का एक और मौका अभ्यर्थियों को दिया जा सकता है। 

आपको बता दें कि ग्रुप-सी की इस भर्ती के लिए आयोग ने 15 अप्रैल से पोर्टल खोला था। कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती की प्रक्रिया को तेज की। 

करीब सात लाख से अधिक युवाओं ने सीईटी की परीक्षा दी थी और इनमें से 3 लाख 57 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे। आयोग ने इन सभी को आवेदन करने का मौका दिया गया।