Haryana News : हरियाणा के छोरे ने दिखाया मुक्कों का जौहर, सीनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

Haryana News : शिक्षा क्षेत्र से लेकर खेल मैदान तक, हरियाणा के युवाओं का जलवा बरकरार है. कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से ये युवा देश-दुनिया में हरियाणा के नाम का डंका बजा रहे हैं. इसी कड़ी में बहादुरगढ़ के दीपक भोरिया ने सीनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने दमदार मुक्कों का जौहर दिखाते हुए कांस्य पदक जीतकर हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाने का काम किया है. उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है.
ताशकंद में हुई थी प्रतियोगिता
बता दें कि गत दिनों ताशकंद में आयोजित हुई सीनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दीपक भोरिया ने 51 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है. वो मूलरूप से सोनीपत जिले के गांव धनाना के रहने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में दीपक का क्वार्टर फाइनल मैच किर्गिस्तान के खिलाड़ी से हुआ था. जिसमें दीपक ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को 5-2 के अंतर से हराया था.
इसके बाद सेमीफाइनल मैच में दीपक का सामना फ्रांस के खिलाड़ी से हुआ था. इस कांटेदार मुकाबले में दीपक ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था लेकिन आखिर में वो इस मैच को 4-3 से हार गए और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
इंडियन आर्मी में सूबेदार है दीपक
बता दें कि 2019 में हुई एशियन चैंपियनशिप में भी दीपक भोरिया ने पदक जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया था. अपने खेल करियर में उन्होंने कई ओलम्पिक मेडल विजेता खिलाड़ियों को शिकस्त देकर अपनी दमदार प्रतिभा का परिचय दिया है. दीपक ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप है, जिसकी तैयारियों के लिए वो पटियाला में आयोजित कैंप में शामिल होंगे. दीपक फिलहाल इंडियन आर्मी में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं और पुणे स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में उनकी तैनाती हैं. कांस्य पदक जीतकर मंगलवार को घर लौटे दीपक भोरिया का बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 मोड़ पर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने शानदार स्वागत किया.
नशे से दूर रहने की सलाह
इस मौके पर दीपक भोरिया ने युवाओं से अपील करते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से किया गया कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है और एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी- जान लगा दें और पूरे जुनून से मेहनत करते रहे.