Haryana News: हरियाणा के अंबाला में चौकी नंबर-4 का बदला पूरा स्टाफ बदला, SP जश्नदीप सिंह रंधावा ने कईयों को भी किया इधर से उधर

हरियाणा के अंबाला पुलिस विभाग में अफसरों और कर्मियों की अदला-बदली की जा गई है। 
 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा के अंबाला पुलिस विभाग में अफसरों और कर्मियों की अदला-बदली की जा गई है। 

सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) ने पुलिस चौकी नंबर-4 के इंचार्ज समेत पूरे स्टाफ को बदल दिया है। 

बाकी कई थानों और चौकियों के भी पुलिस कर्मचारियों का इधर-उधर ट्रांसफर किया है।

हालांकि, चौकी नंबर-4 के पूरे स्टाफ को बदलने की वजह अभी सामने नहीं आई हैं, 

लेकिन चौकी नंबर-4 के इंचार्ज SI रोहताश का तबादला रेजिमेंट चौकी और रेजिमेंट चौकी इंचार्ज SI गुरमेल को रोहताश की जगह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

SP जशनदीप सिंह रंधावा के आदेश के मुताबिक  स्पेशल पुलिस ऑफिस (SPO) जसपाल सिंह, गुरजंट सिंह, विजेंद्र सिंह (चौकी नंबर-4 रीडर), HGH मुकेश कुमार, बलजिंदर कुमार, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, गुरसेवक सिंह, सुशील कुमार, रविंद्र कुमार, मिथुन, जितेंद्र शर्मा व भीखु राम का तुरंत प्रभाव से पुलिस लाइन में तबादला किया गया है।

वहीं SP रंधावा ने अलग-अलग एरिया में तैनात 5 सुरक्षा एजेंट (SA) को भी इधर-उधर किया है। 

हेड कॉन्स्टेबल विजय को सेक्टर-9, HC अशोक को पुलिस लाइन, HC अमरजीत को SA अंबाला सिटी, रविंद्र को अंबाला कैंट, HC भाग्यशाली को महेश नगर और अनिल को SA सदर लगाया गया है। 

इनके अलावा भी कई पुलिस कर्मचारियों को इधर से उधर ट्रांसफर किया गया है।