Haryana News: हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के वाईस चेयरमैन नियुक्त, प्रो. एस के गक्खड़ को सौंपी जिम्मेदारी

 
Haryana News:

हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर इंदिरा गांधी युनिवर्सिटी मीरपुर के पूर्व वीसी प्रो. एस के गक्खड़ को हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनियम 2018 की धारा 8 के तहत हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद पंचकूला का वाईस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

प्रशासनिक एवं अकेडमिक अनुभव

बीएसएसी, एमएससी, पीएचडी,एआईआईएमएस, यूएसए, एलएलबी की योग्यता रखने वाले प्रो. एस के गक्खड़ श्री श्री युनिवर्सिटी उड़ीसा एवं चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी के फाउंडर वीसी भी रहे है। हरियाणा पिछड़े वर्ग श्रेणी के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।

इससे पूर्व श्री गक्खड़ महर्षि दयानन्द विश्वविद्याय रोहतक के डीन फैकल्टी ऑफ लाईफ सांईस, निदेश राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान, प्रो. इंचार्ज लाइब्रेरियन, फाउंडर डायरेक्टर सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइन्फरमेटिक्स, डायरेक्टर डिस्टेंस एजुकेशन, कंप्यूटर सेंटर, एडवाईजर फॉरेन स्टूडेंट्स सैल भी रहे।

1991 में युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित प्रो. गक्खड़ ने भारत सरकार में डीबीटी एचआरडी, बीआईएफ एफआईएसटी, एसएपी, आईपीएलएस कोर्डिनेटर के रूप में भी कार्य किया। लगभग 33 साल के शिक्षक एवं रिसर्च के अनुभवी डा. एस के गक्खड़ के कुल 189 पब्लिकेशनस में 92 रिसर्च पेपर शामिल हैं। वे कालेज एवं विश्वविद्यालयों के लिए एनएएसी पीर टीम के चेयरमैन भी रहे।