Haryana News: हरियाणा में बिजली से चलेंगी हरियाणा रोडवेज बस, 10 जिलों में 800 बस चलाने की योजना

Haryana News: हरियाणा में बिजली से चार्ज होकर रोडवेज बसों को चलाने की कवायत शुरू की जा रही हैं। जिसे लेकर हायर की गई कंपनियों ने अपना सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इस सर्वे में शहर की आबादी , वार्ड, वार्ड की वार आबादी रिक्शा और ऑटो को लेकर चर्चा की जाएगी । इसके बाद इस योजना को अमलीजामा पहनाया जायेगा।
ये बसें दो तरह की होगी । जिसमे एक बस की लंबाई 9 मीटर और 12 मीटर की लंबाई होगी । 9 मीटर वाली में 30 से 35 सीटें और 12 मीटर वाली में 50 से 52 सीटें होंगी । इन बसों में एसी की भी सुविधा मिलेगी। यह संभावना लगाई जा रही है कि जिस कंपनी के साथ ये टाइपअप होगा उसी की तरफ से ड्राइवर, चार्जिंग प्वाइंट, बिजली आदि का खर्चा सब उन्ही की तरफ से होगा ।
जिससे रोडवेज में बसों का बेड़ा बढ़ेगा और लोगों को यात्रा करने में सुगमता होगी। बसों को चार्ज करने की सुविधा बस स्टैंड पर उपलब्ध होगी। एक बार बैटरी चार्ज होने पर बस 200 किमी तक का सफर तय कर सकेगी। इन बसों में पहले से चल रही बसों के समान ही किराया लगेगा। जबकि एसी बसों में नार्मल किराया से थोड़ा अधिक किराया लगेगा।
हालांकि रोडवेज विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि बसों का संचालन नगर निगम और रोडवेज विभाग मिल कर करेगा। प्रदेश को मिलने वाली 800 बसों में 600 नान एसी व 200 एसी बसें होंगी।
चंडीगढ़ नेशनल हाईवे कर्ण लेक पर एक चार्जिंग प्वाइंट है जहा रोजाना