Haryana News: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की रेड, गैरहाजिर मिले 5 कर्मचारी तुरंत किए सस्पेंड

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने आज मुलाना में रेड की, जहां पर पांच कर्मचारी गैर हाजिए मिले।
 
Haryana News

Haryana News:  हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने आज मुलाना में रेड की, जहां पर पांच कर्मचारी गैर हाजिए मिले।

दरअसल यमुनानगर में मुकुंद लाल नागरिक अस्पताल के उद्धाटन समारोह से लौटते वक्त मुलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अनिल विज ने औचक निरीक्षण किया। 

सीएचसी में दाखिल होते ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को डॉक्टर एवं स्टाफ गायब मिला।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्टाफ को आवाज लगाई और पूछा कि कोई स्टाफ है अस्पताल में...

कुछ देर बाद मौके पर डॉक्टर पहुंचे। जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की। 

इस दौरान मंत्री विज ने उन्हें स्टाफ के गैरहाजिर होने पर जवाब-तलब किया और हाजिरी रजिस्टर लाने को कहा।

मंत्री विज ने हाजिरी रजिस्टर मौके पर ही मंगवाकर चेक किया और गैरहाजिर दो महिला कर्मचारियों समेत कुल पांच कर्मचारियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। 

औचक निरीक्षण के दौरान एमपीएचडब्ल्यू अनीता रानी, एमपीएचडब्ल्यू बोती देवी, आरकेएसके काउंसलर विजय कुमार, एमपीएचएस सतबीर सिंह और क्लर्क पवन कुमार ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। 

इन्हें निलंबित करने का निर्देश अनिल विज ने दिया। वहीं मंत्री ने खाली सीएचसी देख डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ को भी फटकार लगाई। 

उन्होंने सीएचसी खाली होने के बारे में स्टाफ से सवाल पूछा।