Haryana News: हरियाणा सरकार का यू-टर्न, अब Non HCS कैडर के अधिकारी को भी मिलेगा IAS का प्रमोशन

Haryana News: हरियाणा सरकार ने पिछले महीने लिए गए अपने एक फैसले को लेकर यू-टर्न लिया है।
दरअसल में अब एक बार फिर से नॉन एचसीएस कैडर के अधिकारी भी आईएएस पद पर पदोन्नत हो सकेंगे।
हरियाणा सरकार ने इस संबंध में दोबारा से आदेश जारी किया है।
आपको बता दें कि पिछले महीने सरकार ने पशुपालन, शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों के राजपत्रित अधिकारियों को बड़ा झटका देते हुए उनको आईएएस पदोन्नति से बाहर कर दिया था।
ऐसे में नॉन एचसीएस कैडर के राजपत्रित अधिकारी का आईएएस पद पर पदोन्नति का रास्ता बंद हो गया था।
सरकार ने कहा था कि अब डिप्टी कलेक्टर के समान राजपत्रित अधिकारी ही आईएएस के पद पर पदोन्नत हो सकेगा।
इसका नॉन एचसीएस अधिकारियों ने विरोध किया था और पहले वाले नियम रखने की मांग की थी।
अधिकारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया है।
एसोसिएशन आफ वेटरनरी सर्जन के राज्य महासचिव डॉ. विकास जागलान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है।