Haryana News: हरियाणा सरकार की महिलाओं के लिए तगड़ी स्कीम, डेढ़ लाख रुपए तक ऐसे मिलेगा लोन; जानिए पूरी डिटेल
Sat, 29 Apr 2023

Haryana News: हरियाणा में सरकार की ओर से सभी वर्गों के लिए शानदार योजनाएं चलाई जा रही है।
इसी कड़ी में हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से भी व्यक्तिगत ऋण स्कीम चलाई जा रही है
इसकी जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र निगम के जिला प्रबंधक विजय सैनी ने बताया कि साल 2022-23 के लिए 49 केसों (24 अन्य श्रेणी व 25 अनुसूचित जाति) का लक्ष्य रखा गया है।
जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से अधिक न हो
और उसके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता न हो
वो इन योजना के अन्तर्गत 1.50 लाख रुपए का आवेदन कर सकती हैं।
वहीं जिला प्रबंधक ने कहा कि इस स्कीम पर 25 फीसदी (अधिकतम 10 हजार रुपए अन्य श्रेणी व 25 हजार रुपए अनुसूचित जाति) अनुदान राशि दी जाती है,
10 फीसदी लाभार्थी को स्वयं वहन करना पड़ता है
और बाकी राशि की व्यवस्था राष्ट्रीयकृत/ सहकारी बैंकों से करवाई जाती है।