Haryana News: हरियाणा सरकार की नई पहल, स्कूलो में तैयार हो रहे किचन गार्डन की ताजी सब्जियां खाएंगे स्कूली बच्चे

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ाई करने के साथ-साथ अब फल और सब्जी उगाना भी सीखेंगे। 
 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ाई करने के साथ-साथ अब फल और सब्जी उगाना भी सीखेंगे। 

इसके लिए हर स्कूल में किचन गार्डन बनाए जाएंगे। इसके तहत अकेले रोहतक जिले के 161 राजकीय प्राइमरी व मीडल स्कूलों का चयन किया गया है। 

इसके लिए विभाग की ओर से 8 लाख 5 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है। 

चयनित स्कूलों में किचन गार्डन डेवलप किया जाएगा। 

वहीं किचन गार्डन में उगाई सब्जियों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील भोजन की थाली में परोसा जाएगा। 

ये किचन गार्डन स्कूलों के खेल मैदान में या इसके अलावा विद्यालय की भूमि पर विकसित किए जाएंगे। 

इसके लिए प्रति स्कूल पांच हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

किचन गार्डन बनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को शुद्ध साग सब्जी उपलब्ध कराना है। 

स्कूलों में बनाए गए किचन गार्डन से विद्यालयों के छात्र स्कूल की क्यारियों में उगाई गई ताजी सब्जियां खाएंगे। 

किचन गार्डन में पालक, टमाटर, भिंडी, बैंगन के साथ मौसमी सब्जियों की पैदावार की जाएगी।

इतना ही नहीं मिड-डे-मील योजना में यह भी तय किया गया है कि विद्यार्थियों को परोसे जाने वाले भोजन में डबल फोर्टिफाइड नमक तेल प्रयुक्त होना चाहिए। 

इससे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इससे भोजन में पर्याप्त मात्रा में माइक्रो-न्यूट्रिशियन्स की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी।

ये नमक तेल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा।