Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे मिर्जापुर-बाछौद हवाई पट्टी, आरसीएस स्कीम के तहत रनवे विस्तार को लेकर किया मंथन

Haryana News: हरियाणा में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत अब शहरों को विमान सेवा से जोड़ा जाएगा।
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक अहम जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि हवाई नेटवर्क के माध्यम से क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिसार को आरसीएस स्कीम यानी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सूची में डाल दिया है,
इसके साथ ही नए प्रपोजल में नारनौल, पिंजौर, अंबाला, सिरसा, करनाल और भिवानी सहित 6 हवाई पट्टियों को उसमें शामिल करने के लिए कहा गया है।
इस नए प्रपोजल के संबंध में मिर्जापुर बाछौद हवाई पट्टी के कार्यालय में एविएशन सेक्टर से संबंधित अधिकारियों की बैठक में उन्होंने मिर्जापुर बाछौद हवाई पट्टी पर बिजली-पानी से संबंधित तमाम सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि नाइट फ्लाइट के लिए जल्द से जल्द लाइटों की व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर उन्होंने रनवे विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन के संबंध में भी अधिकारियों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि 3 साल पहले जो सपना हरियाणा में हवाई सेवाओं को बढ़ाने का देखा था, वह सपना साकार होता दिख रहा है।
प्रदेश में अब रोड नेटवर्क बहुत अच्छा हो चुका है। एक सिरे से दूसरे सिरे तक थोड़ी ही देर में पहुंच सकते हैं।
अब एयर नेटवर्क को भी बढ़ाया जाएगा। योजना है कि रीजनल एयर कनेक्टिविटी के लिए राज्य में 9 नए हेलीपोर्ट बनाए जाएं।
इसके लिए राज्य की 3 पुलिस लाइन और 6 प्राइवेट सेक्टर के संस्थान खोजे हैं जहां पर हेलीपोर्ट बन सकते हैं।
साल के आखिर तक प्रदेश के छोटे शहरों के लोगों को भी हवाई यातायात के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा मुहैया करवाने की योजना है।
इसके शुरू होने के बाद सात-आठ लोग मिलकर बुकिंग करा सकेंगे।