Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के अधिकारियों को निर्देश, बजट की योजनाओं को 1 अप्रैल से करें लागू, इन योजनाओं को लेकर गंभीर हुए CM

Haryana News: हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर ने बजट की योजनाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बजट से सम्बंधित सभी योजनाओं को 1 अप्रैल से लागू किया जाये।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो योजनाएं वह लागू करेंगे उन्हें लागू करने से पहले एक बार उनका अध्ययन अवश्य करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर कार्रवाई भी हो सकती है।
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट का प्रस्ताव किया है।
बड़ी बात यह है कि हरियाणा सरकार ने इस नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि अपशिष्ट जल को शुद्ध करने उसे दोबारा उपयोग में लाना महत्वपूर्ण परियोजना है,
इसलिए ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें। पॉवर प्लांट में भी ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्लान बनाएं। इसके साथ ही अधिकारियों को अन्य योजनाओ पर भी फोकस करने को कहा।