Haryana news: हरियाणा में किताबों की मनमानी बिक्री पर सरकार बनाएगी पॉलिसी, सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान

Haryana news: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल हरियाणा में निजी स्कूलों की ओर से मनमानी किताबों को लागू किया जा रहा है, जिनका रेट काफी हाई होता है।
इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि निजी स्कूल विद्यार्थियों को पुस्तकों की बिक्री मनमाने ढंग से नही कर पाएंगे।
इसके लिए सरकार की ओर से पॉलिसी लागू की जाएगी
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इसकी वजह से अभिभावकों को आर्थिक रूप से परेशानी नही होने दी जाएगी।
वहीं नई पॉलिसी के तहत पुस्तकों के पेज और कागज की गुणवत्ता के साथ रेट निर्धारित किए जाएंगे
हरियाणा सरकार प्रदेश स्तर पर पुस्तकों के चार्ट बनाकर आमजन को जानकारी मुहैया करवाएगी।
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल फ़रीदाबाद में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक करने पहुंचे थे।
इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा समेत स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ने महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुंरत फैसला लिया.
उन्होंने एचएसवीपी के प्रशासक अजीत बाला जोशी को फोन कर तुंरत एक्शन लेने के आदेश दिए. परिवादी ने विभाग पर गलत साईज का प्लॉट देने की शिकायत की थी.
निजी स्कूलों द्वारा किताबों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार जल्द पॉलिसी बनाएगी.
ग्रीवेंस कमेटी में एक शिकायत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एजुकेशन डायरेक्टर डा. अंशज सिंह को फोन पर इस संबंध में निर्देश दिए.