Haryana News: हरियाणा में बनने वाली देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी के लिए आई अच्छी खबर, जानिए पूरी अपडेट

Haryana News: हरियाणा में 500 करोड़ रुपए से बनने वाली देश की पहली श्रीकृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र का निर्माण कार्य अब जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है।
इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) के रूप के एचएसआईआईडीसी को फाइनल किया है।
पीएमसी के रूप में नियुक्त की गई एचएसआईआईडीसी निर्माण कार्य के लिए टेंडर लगाने का काम करेगी।
इसके लिए श्रीकृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी से प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा।
इसके बाद पीएमसी और प्रदेश सरकार मिलकर आयुष यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य करवाएंगे।
श्रीकृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी का कैंपस फतुहपुर गांव में करीब 102 एकड़ जमीन पर बनना है।
आयुष यूनिवर्सिटी के भवन का निर्माण न होने के कारण अब तक आयुर्वेद को छोड़कर अन्य किसी भी पद्धति के लिए न तो कोर्स शुरू हो पाए हैं और न ही अस्पतालों का निर्माण हो पाया है।
ऐसे में अब तक आयुष यूनिवर्सिटी केवल एक ही पद्धति आयुर्वेद को लेकर चल रही है।
5 पद्धतियों में शिक्षा व चिकित्सा होगी शुरू: श्रीकृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी में 5 पद्धतियों से शिक्षा व चिकित्सा होगी। आयुष का अर्थ आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी है।
पिछले 5 साल से यूनिवर्सिटी भी पहले से स्थापित श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के उमरी रोड स्थित सेक्टर 8 के भवन में चल रही है।
यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए गांव फतुहपुर की पंचायत ने 102 एकड़ पंचायती जमीन दी हुई है।
इस जमीन के साथ लगती करीब 8 एकड़ भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। इसके कारण चारदीवारी का काम भी अब तक रुका हुआ है।
श्रीकृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. नरेश भार्गव ने बताया कि आयुष यूनिवर्सिटी के फतुहपुर में बनने वाले कैंपस के साथ लगती जिस 8 एकड़ जमीन को लेकर विवाद है।
फिलहाल उस जमीन को छोड़कर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह जमीन एक साइड में है। ऐसे में बाकी की जगह में भवनों का निर्माण हो सकता है।
डॉ. नरेश ने कहा कि आयुष यूनिवर्सिटी के लिए किन भवनों का निर्माण किया जाना है, कुलपति के निर्देशानुसार इसका प्रपोजल तैयार किया जा रहा है।