Haryana News: हरियाणा में घर से ब्यूटी पार्लर के लिए निकली लड़की गायब, एक कॉल ने उड़ाए घरवालों के होश

हरियाणा के पानीपत से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवती ब्यूटी पार्लर के लिए निकली। लेकिन कुछ ही देर बात उसके ताऊ के फोन में किसी का कॉल आया।
 
Haryana News: हरियाणा में घर से ब्यूटी पार्लर के लिए निकली लड़की गायब, एक कॉल ने उड़ाए घरवालों के होश

हरियाणा के पानीपत से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवती ब्यूटी पार्लर के लिए निकली। लेकिन कुछ ही देर बात उसके ताऊ के फोन में किसी का कॉल आया। कॉल करने वाले नें उन्हें बताया कि उनकी बेटी ने शादी कर ली। इस एक कॉल ने परिजनों के होश उड़ा दिए। वह आनन फानन में ब्यूटी पार्लर पहुंचे। 

लेकिन युवती का कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मामला पानीपत सिटी थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का है। यहां 18 वर्षीय युवती सोमवार को रोजाना की तरह ब्यूटी पार्लर के लिए निकली थी। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी तहसील कैंप के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। 

दोपहर करीब दो बजे लड़की के ताऊ के फोन नंबर पर कॉल आई। कॉलर ने बताया कि आपकी बेटी की शादी हो गई है। इससे पहले कि वो कुछ और पूछ पाते, अचानक फोन कट जाता है। दोबारा संपर्क करने पर भी फोन स्विच ऑफ आया। इसके बाद लड़की के ताऊ ने ये बात उसके पिता को बताई। परिजन युवती की तलाश करने ब्यूटी पार्लर पहुंचे, लेकिन वहां पता लगा कि वह आयी ही नहीं थी। परिजन तुरंत थाने पहुंचे और इसकी शिकायत पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवती के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है ताकि उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सके।  उनका कहना है कि जल्द ही युवती को तलाश कर लिया जाएगा।