Haryana News: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। 
 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के विपक्ष आपके द्वार कार्यक्रम पर मंथन होगा।

साथ ही BJP-JJP के बीच चुनावी गठबंधन को लेकर चल रही तकरार पर भी कांग्रेसी दिग्गज चर्चा करेंगे। 

सबसे अहम बात है कि इस बैठक में कांग्रेसी विधायकों के साथ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी मौजूद रहेंगे।

बैठक चंडीगढ़ में हुड्डा के निवास पर होगी, जिसमें विधायक मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के बाद से कांग्रेस विधायक दल की कोई बैठक नहीं हो पाई थी। 

हालांकि, सत्र के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष और सोनीपत में संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर चुके हैं, 

लेकिन इस बैठक में गठबंधन की सरकार के खिलाफ आंदोलन पर चर्चा हो सकती है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अगले संसदीय क्षेत्र में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है। 

सिरसा, हिसार, भिवानी और रोहतक संसदीय क्षेत्रों में अभी ये कार्यक्रम होने वाले हैं, जबकि छह लोकसभा क्षेत्रों में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम हो चुके हैं। 

बैठक में नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में बड़ा आंदोलन खड़ा करने और राज्यपाल से मिलने पर भी फैसला लिया जा सकता है।

वहीं बैठक में INLD के साथ संभावित गठबंधन के मिल रहे प्रस्ताव पर भी चर्चा होने के आसार है। 

कांग्रेस पार्टी के नेताओं के मुताबिक बजट सत्र के बाद विधायक मिल बैठकर चर्चा नहीं कर सके, इसलिए आज दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बैठक बुलाई है। 

उन्होंने कहा कि जब चर्चा होगी तो हर तरह के मसले पर बातचीत और फैसले लिए जाएंगे।