Haryana News: हरियाणा में पूर्व सीएम खट्टर को Z+ और अभय सिंह चौटाला के साथ रहेगी Y+ सिक्योरिटी, जानिये क्यों लिया फैसला ?

 
Haryana News: हरियाणा में पूर्व सीएम खट्टर को Z+ और अभय सिंह चौटाला के साथ रहेगी Y+ सिक्योरिटी, जानिये क्यों लिया फैसला ?

हरियाणा के दो दिग्गज नेताओं की सिक्योरिटी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ Z प्लस सिक्योरिटी रहेगी जबकि इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला को Y प्लस सिक्योरिटी मिलेगी।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर को Z प्लस सुरक्षा तो INLD विधायक अभय चौटाला को Y प्लस सुरक्षा दी जाएगी। दरअसल इनपुट मिला है कि किसान आंदोलन वन और टू के कारण मनोहर लाल को खतरा बना हुआ है। जिसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है। वहीं हरियाणा सरकार INLD नेता अभय चौटाला को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देगी। 

बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में इस केस की सुनवाई के दौरान सरकार ने यह जानकारी दी है। वहीं पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की सुरक्षा का घेरा कम किया जाएगा।

बता दें कि जेड प्लस (Z+) सुरक्षा को देश में सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा माना जाता है। जेड प्लस (Z+) सुरक्षा मिलने पर 10 से ज्यादा NSG कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान मौजूद रहते हैं। सुरक्षा में मौजूद हर कमांडो मार्शल आर्ट का एक्सपर्ट होता है और आधुनिक हथियार के साथ तैनात होते हैं। 

अभय ने की थी जेड प्लस सुरक्षा की मांग
बता दें कि INLD नेता अभय चौटाला ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कहा था कि बीते कुछ समय से उनको धमकियां मिल रही हैं। 17 जुलाई, 2023 को पद यात्रा के दौरान एक वॉयस मेसेज भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। 

बता दें कि वाई श्रेणी के सुरक्षा कवर में कुछ कमांडो समेत आठ से 11 जवान शामिल होते हैं। इसमें दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) भी शामिल होते हैं। भारत में कई वीआईपी लोगों को इस स्तर की सुरक्षा सुरक्षा दी गई है।

उस समय उनके निजी सहायक रमेश गोदारा की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। सात मार्च को उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए 24 घंटे जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार को एक ज्ञापन सौंपा था।

सरकार ने कोर्ट में बताई ये बात
याचिका में अभय चौटाला ने यह भी बताया था कि 25 फरवरी को कुछ गैंगस्टरों ने INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। बता दें कि राठी की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। जिसमें राठी को 11 गोलियां लगी थीं। 

वारदात के बाद लंदन में मौजूद गैंगस्टरों ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। हाई कोर्ट ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 18 मार्च को हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया था। 

नोटिस के बाद सरकार ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए दो दिन का समय मांगा था। बुधवार को सरकार ने हाई कोर्ट में बताया गया कि अभय चौटाला को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया।