Haryana News: हरियाणा में विदेशी महिला ने की साइबर ठगी, फेसबुक पर दोस्ती कर ठग लिए लाखों रुपए

 
हरियाणा में विदेशी महिला ने की साइबर ठगी

Haryana cyber crime News: हरियाणा के रोहतक में एक व्यक्ति से महिला ने दोस्ती करके साइबर ठगी का शिकार बनाया है। 
पहले पीड़ित के सााथ फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद फोन नंबर बदले और बातचीत शुरू हो गई। 
जिस पर आरोपी महिला ने भारत में लौटने व जमीन खरीदने की बात कही। जिसके बाद कस्टम के नाम पर 2.92 रुपए ठगे हैं।

रोहतक के पटेल नगर निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी अमृता नाम की महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। 

दोस्ती के बाद 8 नवंबर 2022 से फेसबुक मैसेंजर के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। उसने 1 अप्रैल को मैसेंजर पर मोबाइल नंबर मांगा। फोन नंबर शेयर करने के बाद वाट्सअप पर बातचीत शुरू हो गई।

उसने बताया कि वाट्सअप पर बातचीत करते हुए 20 अप्रैल को उसके नंबर से कॉल आई। फोन पर महिला ने कहा कि वह इंडिया आ रही है। उसे कुछ जमीन खरीदनी है। 

इसके बाद पीड़ित के पास एक फोन आया और सामने वाले ने मुंबई में कस्टम अधिकारी बनकर बातचीत की। उक्त व्यक्ति ने कहा कि आपकी दोस्त अमृता फंस गई है।

सामने वाले ने कहा कि महंगी घड़ी, आभूषण, आइफोन और करीब 50 हजार पाउंड का डिमांड ड्राफ्ट तैयार करना है। उसने इसके लिए 25 हजार 200 रुपए मांगे। 

जिस पर पीड़ित ने 25 हजार 200 रुपए डाल दिए। इसके बाद रुपए मांगने का सिलसिला आरंभ हो गया। इसके बाद 17 हजार व 50 हजार रुपए दोस्त के अकाउंड से डाल दिए।

इसके बाद भी पैसे मांगने का सिलसिला जारी रहा। बाद में 30 हजार, 20 हजार 200 रुपए, 30 हजार, 50 हजार व 20 हजार रुपए उनके खाते में डलवा दिए। 

पीड़ित ने कहा कि उसके साथ कुल 2 लाख 92 हजार 400 रुपए की ठगी की गई है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।