Haryana News : गुरुग्राम की वाइन शॉप में लगी भीषण आग, पांच करोड से ज्यादा की जल गई शराब
May 14, 2023, 15:06 IST

Haryana News : हरियाणा के गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड के पास एक शराब की दुकान में भीषण आग लग गई। इससे पांच करोड़ से ऊपर का माल खाक हो गया। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुरुग्राम के सेक्टर 55 स्थित वाइन शॉप में रविवार की सुबह आग लग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। इस आग से आसपास के लोगों में भय व दहशत का माहौल पैदा हो गया है। कहा जा रहा है कि आग से करीब 5 करोड़ से ज्यादा मूल्य की शराब जल गई है।