Haryana News: इस नई तकनीक से कर अपने खेतों में खेती! होगी लाखो ने कमाई

 
Haryana News: इस नई तकनीक से कर अपने खेतों में खेती! होगी लाखो ने कमाई 


हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में पिछले 4 सालों से भिंडी की खेती कर रहे राजकुमार साल में आसानी से ₹200000 कमा लेते हैं. उन्होंने लीज पर जो जमीन ली है, उस पर वह खुद खेती करते हैं. उनका कहना है कि भिंडी के अलावा वह तुरई, लौकी, मिर्च और दूसरी सब्जियों की खेती करते हैं. 

अगर फरवरी में भिंडी की खेती की जाए तो साल में एक से दो लाख रुपए आसानी से बचाए जा सकते हैं. इसके अलावा वह तुरई की खेती भी करते हैं। उसके लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

जब भिंडी में कीड़े लग जाते हैं तो यह तरीका अपनाया जाता है

जब भिंडी में कीड़े लग जाते हैं तो वह इसके लिए 505 दवा का इस्तेमाल करते हैं। वह कालिया और पाउडर का भी इस्तेमाल करते हैं। भिंडी की बुवाई साल में दो बार की जाती है। गर्मी की भिंडी फरवरी-मार्च में और बरसात की भिंडी जून-जुलाई में बोई जाती है।

राजकुमार बताते हैं कि इस काम में उनका पूरा परिवार उनकी मदद करता है। उनके परिवार में 8 लोग हैं। एक लड़का उनके साथ खेतों में काम करता है और दूसरा लड़का ड्राइवर का काम करता है। पूरा परिवार भिंडी की खेती से अपना गुजारा करता ह। वह इस फसल से साल में ₹200000 कमा लेते हैं।