Haryana News: फरीदाबाद ब्लाइंड मर्डर केस: प्रेमी निकला हत्यारा, खून कर लिव इन पार्टनर के पैसों से गुरुग्राम में खोला सलून

हरियाणा के फरीदाबाद में यमुना नहर के पास 21 मार्च को एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है।
 
https://mysirsa.com/viral/neem-benefits-neem-leaves-will-add-beauty-to-your-beauty/cid14294259.htm


Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में यमुना नहर के पास 21 मार्च को एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस हत्या में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

दरअसल, फरीदाबाद के छायंसा में केजीपी पुल यमुना नहर के पास 21 मार्च को एक लड़की की लाश मिली थी। इस हत्या को अंजाम लड़के के लिव इन पार्टनर ने दिया था। हत्या के बाद आरोपी ने युवती के खाते से 30 लाख रुपये निकाले और गुरुग्राम में एक मॉल में पार्टनरशिप में सलून और स्पा सेंटर खोल लिया।

 क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने युवती के लिवइन पार्टनर व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने रस्सी से गला दबाकर युवती की हत्या की थी। सामने आया कि दीपक और रेणू (24) छह साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों लिवइन में रहे थे। मूल रूप से यूपी के बस्ती जिले की निवासी रेणू करीब तीन साल गुजरात में रही। कुछ महीने पहले ही वह वापस गुड़गांव आई और दोनों साथ रहने लगे। स्पा सेंटर चलाने वालीं रेणू ने मकान खरीदने के लिए 30 लाख रुपये जुटाए थे।

अहमदाबाद से लौटकर उसने गुड़गांव में अपार्टमेंट खोजने का काम शुरू किया। उसने दीपक को इस बारे में बताया था। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी। ऐसे में वह परिवार के लिए गुड़गांव में फ्लैट खरीदना चाहती थी।
 

लॉन्ग ड्राइव के बहाने बुलाया था
सामने आया कि दीपक ने रेणू को 21 मार्च को लॉन्ग ड्राइव पर चलने को कहा। दीपक दोस्त की कार लेकर आया और रेणू को लेकर केजीपी पर आ गया। यहां उसने अपने गांव के दोस्त कृष्ण को रस्सी लेकर बुला रखा था। दोनों कार में छायंसा में यमुना नदी के पुल के पास पहुंचे। रस्सी से रेणू का गला दबा दिया और शव को पुल से नदी में फेंक दिया था। दीपक ने हत्या के बाद रेणू के मोबाइल से धीरे-धीरे कर अपने खाते में 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इन पैसों से दीपक ने गुड़गांव के एक मॉल में सलून एंड स्पा सेंटर पार्टनरशिप में खोला था।

झज्जर में दर्ज है तेल चोरी का केस
एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक 31 और कृष्ण 30 साल का है। दोनों जखोपुर सोहना के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी संदीप, एसआई कप्तान सिंह, एएसआई कुलदीप, हेड कॉन्स्टेबल आनंद, दिनेश, संदीप, सिपाही कृष्ण, सिपाही सुरेंद्र ने सूत्रों से प्राप्त सूचना व सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों को काबू किया है। आरोपी पहले अपने पिता के गैराज में ट्रक की बॉडी बनाने का काम करता था। वहीं उसका दोस्त कृष्ण ढोल बजाने का काम करता था। दीपक पर पूर्व में झज्जर जिले में तेल चोरी का केस दर्ज है।