Haryana News: बेटी का बर्थडे मनाने जा रहा था परिवार, थार ने मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत, मां और दूसरी बेटी की हालत नाजुक

 हरियाणा के फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी पर सवार होकर एक साल की बेटी का बर्थडे मनाने जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी।
 
Haryana News: बेटी का बर्थडे मनाने जा रहा था परिवार, थार ने मारी टक्कर, पिता-बेटी की मौत, मां और दूसरी बेटी की हालत नाजुक


Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी पर सवार होकर एक साल की बेटी का बर्थडे मनाने जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की कई स्कूटी कई मीटर तक घसीटती गई। 

इस हादसे में पिता -बेटी की मौत हो गई जबकी महिला और दूसरी बेटी की हालत नाजुक है। पुलिस ने मामला दर्झ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तिगांव की शिव कॉलोनी में रहने वाले पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार रात उनके भाई दयानंद वत्स स्कूटी से छोटी बेटी का पहला बर्थडे मनाने टाउन पार्क जा रहे थे। स्कूटी पर दयानंद, उनकी पत्नी दिव्या और दो बेटियां भूमि और दिशा थीं। 

शाम करीब 7:30 बजे जब टाउन पार्क सेक्टर-12 गेट नंबर-1 के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार थार कार ने उनकी स्कूटी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दयानंद (35) व बर्थडे गर्ल दिशा (एक) की मौत हो गई। दिव्या और उनकी बड़ी बेटी भूमि (दो) गंभीर रूप से घायल हो गईं, उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों कि हालत गंभीर बनी हुई है।

ब्रेक लगाता तो बच जाती दो जिंदगियां
घटना के समय मौके पर मौजूद अधिवक्ता दीपक आजाद ने बताया कि बताया कि आरोपी चालक ने स्कूटी को इतनी तेज टक्कर मारी कि पति-पत्नी और उनके दोनों बच्चे उछलकर सड़क पर गिरे। स्कूटी गाड़ी में ही फंसी रह गई। आरोपी स्कूटी से सवार युवक और उनकी बेटी को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। इस दौरान स्कूटी भी कई मीटर तक घसीटती हुई गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में टक्कर के बाद अगर चालक ब्रेक मार देता तो दोनों बाप-बेटी की जान बच सकती थी।


वेंटिलेटर पर हैं मां-बेटी
हादसा इतना गंभीर था कि दिव्या और उनकी बड़ी बेटी भूमि को सिर और पैर समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद घायल अवस्था में दिव्या इतनी बुरी तरह से दहशत में हैं कि उनका बीपी लो होता जा रहा है। दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।


एक अरेस्ट
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में फरीदपुर निवासी धर्मबीर को गिरफ्तार किया है। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त जयप्रकाश निवासी भतोला की गाड़ी मांग कर ले आया था। एक्सिडेंट हो गया और डर के कारण मौके से फरार हो गया था। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इसके बाद कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

‘जो गाड़ी चला रहा था, पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा’
दीपक आजाद ने बताया कि पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है वह असल में कार ड्राइव नहीं कर रहा था। कार ड्राइव करने वाले आरोपी का चेहरा उन्हें अच्छे से याद है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को उन्हें दिखाया है। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी से हादसा हुआ है उससे कई दिनों से इस इलाके में स्टंटबाजी हो रही थी। 

सोमवार को हादसा भी स्टंटबाजी के कारण हुआ है। उधर मृतक के परिजनों ने मंगलवार सुबह ही सेंट्रल थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। 

चार घंटों तक थाने का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे लोगों की शिकायत लेकर पुलिस ने एक आरोपी को कार सहित गिरफ्तार किया। लोगों को समझाने के लिए स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी सेंट्रल थाने पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत कर संवेदना व्यक्त की और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।