Haryana News: हरियाणा के सोनीपत निगम के कर्मचारियों ने काटी जज के घर की बिजली, Peon के विरोध करने पर बोले- हमें ऊपर से आदेश मिले हैं
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि बिजली निगम के कर्मचारियों से सब डिविजनल जूनियर मजिस्ट्रेट (SDJM) के घर की बिजली काट दी है।
जानकारी के मुताबिक, SDJM का घर खरखौदा में है। SDJM ने कुछ दिन पहले एक कंपनी के केस में बिजली निगम के खिलाफ फैसला सुनाया था। जिसके बाद बिजली निगम का दफ्तर भी सील कर दिया गया था।
खबरों की मानें, तो जब SDJM के Peon ने इसका विरोध किया तो विद्युत निगम के कर्मचारियों ने कहा कि उनके पास ऊपर से आदेश आया है। वह खुद बिजली काटने नहीं आए है।
बिजली कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
SDJM के Peon की शिकायत पर पुलिस ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं बिजली निगम के अधिकारी अब सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि लाइन चेक करते समय जज के घर की बिजली गलती से कट गई थी। निगम के कर्मचारियों की मंशा जज के घर की बिजली काटने की नहीं थी।