Haryana News: हरियाणा में घर बैठे चेक कर सकते हैं चुनाव परिणाम, गर्मी के चलते जारी हुए निर्देश
Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव हो चुके है और अब चार जून को इसके नतीजे सामने आने वाले है। ऐसे में अब आप घर बैठे चुनाव परिणाम चेक कर सकते है।
भीषण गर्मी के चलते निर्देश जारी किए गए है। वहीं इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 4 जून लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन गर्मी की संभावना के चलते आम जनता व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं को मतगणना क्षेत्र के आस-पास भीड़ करने की जरूरत नहीं है।
बल्कि घर बैठे ही वह परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हे चुनाव आयोग की वेबसाइट result.eci.in पर जाना होगा। इसके अतिरिक्त वोटर ट्रैकर एप पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने चुनावी दंगल में भागीदारी की हैं।
उन्होंने बताया कि चार जून को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में मतगणना का कार्य किया जाएगा। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट का मतगणना केंद्र में मोबाइल, पैन, कागज, किसी भी प्रकार की नुकीली चीज, बीड़ी व माचिस आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
मतगणना एजेंटों को मतगणना केंद्र में ही कागज व पेंसिल उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा अगर कोई एजेंट अपने साथ अतिरिक्त सामान लेकर आता है तो उसके लिए अलग से एक कमरे की व्यवस्था रहेगी जहां वे अपना अतिरिक्त सामान रख सकते है।