Haryana News: हरियाणा में बुजुर्गो की मौज, रोडवेज में लगेगी आधी टिकिट, बस दिखाना होगा ये कागज़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। 60 साल से ऊपर बुजुर्ग अब हरियाणा रोडवेज की बसों में आधे किराये पर सफर कर सकते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में इसकी घोषणा की थी। परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि बुजुर्गों का किराया आधा माफ कर दिया है। 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले लोग अब सिर्फ आधे किराये देकर बसों में सफर कर सकते हैं।
प्रदेश में 60 साल से ऊपर की महिलाओं को यह सुविधा पहले से ही मिल रही है। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसे पुरुषों के लिए भी कर दिया है। अब 60 साल से अधिक आयु वाले पुरुष आधे किराये पर हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर कर सकते हैं। उनका आधा किराया माफ कर दिया गया है।
बुजुर्गों का रोडवेज में आधा किराया पहले की सरकारों ने माफ किया हुआ है. पहले की सरकार में भी पास बनाए गए थे. उस वक्त भी बुजुर्ग कार्यालय के चक्कर काटकर परेशान हो गए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने आधा किराये माफ करने के लिए आधार कार्ड मान्य कर दिए थे.
वहीं अब भाजपा सरकार ने एक बार दोबारा फिर रोडवेज के पास बनवाने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे हरियाणा प्रदेश के बुजुर्ग परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि ये पास सरकार द्वारा बनाए जा रहे हैं, लेकिन बुजुर्गों की डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी के चलते इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है
पास बनवाने के लिए किसी भी सीएससी पर जाकर रोडवेज विभाग की वेबसाइट पर जाकर फार्म भरवाना होगा. साथ में फैमिली आईडी, एक फोटो और इसके अलावा एक आईडी प्रूफ के साथ पोर्टल पर आवेदन कर सकता है, लेकिन बुजुर्गों के डॉक्यूमेंट में काफी दिक्कत है.