Haryana news : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, AAP से गठबंधन को लेकर कह दी बड़ी बात

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही जेजेपी तैयारियों में जुट गई है।
 
Haryana news : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, AAP से गठबंधन को लेकर कह दी बड़ी बात

Haryana news : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही जेजेपी तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अभी तक AAP के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं है। वैसे भी अगर आप का गठबंधन कांग्रेस के साथ हो तो जजपा के साथ कैसे होगा।  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जेल जाने से डर रहे हैं बीजेपी से उनकी सांठ-गांठ है। इसलिए कांग्रेस ने अपना राज्यसभा में उम्मीदवार नहीं उतारा।

जेजेपी छोड़ने वाले विधायकों पर कही ये बात

विधायक रामकरण काला समेत दूसरे विधायकों के जेजेपी छोड़कर कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रामकरण काला के बेटे लोकसभा चुनाव में ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे, अब रामकरण हो गए हैं। कुछ विधायक लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी के पक्ष में रैलियां कर रहे थे। अब वह बीजेपी में शामिल हो गए। दुष्यंत ने कहा कि एक तारीख से पहले प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी।

भूपेंद्र हुड्डा पर बोला हमला

दुष्यंत उचाना हलके के खापड़, भौंगरा सहित विभिन्न गांव के दौरे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनक स्वागत किया। उन्होंने सकता कि हो सकता है किरण चौधरी बीजेपी से राज्यसभा उम्मीदवार बनने की शर्त पर ही बीजेपी में शामिल हुई हों। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कमजोर साबित हुए है। 30 विधायक इनके पास थे। जेजेपी से तीन विधायक कांग्रेस में गए।

 हम कह रहे थे राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारो। हुड्डा डर गए शायद ईडी, सीबीआई का डर हो। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के विकास पर फुल स्टॉप लगाने का काम नायब सिंह सैनी ने किया है। सिरसा मेडिकल कॉलेज का टेंडर हुआ था मेडिकल कॉलेज का वो टेंडर कैंसल कर दिया। अब वह हमारे किए कामों का अपने नाम से प्रचार कर रहे हैं।