Haryana News: हरियाणा के अंबाला में डायल 112 की टीम पर हमला, पुलिस के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी के तोड़े शीशे

 
हरियाणा के अंबाला में डायल 112 की टीम पर हमला

Haryana News:   हरियाणा के अंबाला जिले में डायल 112 की टीम पर हमले का मामला सामने आया है। दरअसल, बुधवार देर रात को अनाज मंडी में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची थी।
 
इस दौरान बीच बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों पर हमला हो गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई करते हुए वर्दी तक फाड़ डाली। 

आपको बता दें कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि नन्यौला अनाज मंडी में कुछ लोग शराब पीकर झगड़ा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि वहां 50 से ज्यादा प्रवासी लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे।
 
इस दौरान पुलिस बीच बचाव करने लगी तो कुछ लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई व मारपीट करना शुरू कर दी। साथ ही ईंट पत्थर मारकर डायल 112 गाड़ी का अगला और पिछला शीशा भी तोड़ दिया।
 
हालांकि, पुलिस ने कुछ ही देर में सभी आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।