Haryana News: हरियाणा में मेडिकल स्टोर पर बैठे ठेकेदार की बेरहमी से हत्या, बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के  रोहतक में एक ठेकेदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यहां टिटौली गांव में बाइक सवार दो युवकों ने मेडिकल स्टोर पर बैठे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।

 
हरियाणा के  रोहतक में एक ठेकेदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यहां टिटौली गांव में बाइक सवार दो युवकों ने मेडिकल स्टोर पर बैठे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।

Haryana News: हरियाणा के  रोहतक में एक ठेकेदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यहां टिटौली गांव में बाइक सवार दो युवकों ने मेडिकल स्टोर पर बैठे ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 46 वर्षीय मदन रंगा के तौर पर हुई है। वहीं सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक टिटौली गांव निवासी राहुल रंगा ने बताया कि उनके पिता मदन रंगा ठेकेदारी का काम करते थे। मंगलवार शाम करीब 5 बजे गांव के अंकित मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गए थे। तभी गांव के दो युवक बाइक पर आए और उसके पिता के पेट में गोली मार दी। जिसके बाद पिता को पीजीआई ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सात महीने पहले जेल से बाहर आया था। 


वहीं पुलिस के मुताबिक नवंबर 2021 में टिटौली निवासी श्रवण ने शिकायत दी थी कि वह ट्रक चलाता है। अपने चचेरे भाई सुधीर उर्फ ठना के साथ किराना की दुकान के पास बातचीत कर रहा था। तभी मदन आया और कहासुनी करने लगा। आरोप था कि मदन ने पिस्तौल निकाल कर श्रवण व सुधीर उर्फ ठना को गोली मार दी। सुधीर उर्फ ठना तीन गोली, जबकि श्रवण को एक गोली लगी। 

पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मदन को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में दोनों पक्षों में पंचायती तौर पर समझौता हो गया और मदन अक्तूबर 2023 में जेल से बाहर आ गया था। अब माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते मदन की हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।