Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस ने अगले 3 महीने के लिए बनाया बड़ा प्लान, ये रहेगा कार्यक्रम

Haryana News: हरियाणा के रेसलर्स को लेकर प्रदेश की कांग्रेस एकजुट हो गई है।
रेसलर्स के समर्थन में पार्टी के सभी विधायक दिल्ली कूच करेंगे।
चंडीगढ़ में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में तय किया गया कि 13 मई को विधायक जंतर मंतर पर पहुंचेंगे।
इसके अलावा सीएलपी की मीटिंग में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान को मिल रहे समर्थन को देखते हुए 3 महीने और चलाने का फैसला किया गया है।
अब मई, जून और जुलाई में भी यह कार्यक्रम चलेगा।
4 जून को रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में संत कबीर जयंती के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
18 जून को पानीपत में ‘जन मिलन समारोह’ रखा जाएगा।
आठवां ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम 25 जून को भिवानी में होगा।
बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए लगातार जनता के बीच पहुंच रही है।
जबकि सरकार को जनसंवाद की याद तब आई है, जब चुनाव नजदीक आ गए।