Haryana News: श्वेत पत्र की मांग पर CM मनोहर लाल का पूर्व सीएम हुड्डा को जवाब, कहा- विपक्ष का गणित कमजोर

Haryana News: हरियाणा में आर्थिक स्थित को लेकर सरकार और विपक्ष में बहस छिड़ हुई है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा श्वेत पत्र जारी करने की मांग सरकार से कर रहे है। इस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बयान दिया है।
विपक्ष द्वारा बार-बार श्वेत पत्र जारी करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि श्वेत पत्र अपने काम करने के लिए कभी नहीं लाया जाता। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र दूसरे दलों के खिलाफ उनकी कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रस्तुत किया जाता है।
सीएम ने कहा कि हमारा बजट का दस्तावेज ही हमारा श्वेत पत्र है। प्रदेश में बेरोजगारी और सरकार पर कर्ज के आंकड़ों पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का गणित बहुत कमजोर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी सरकार जीएसडीपी के 25 प्रतिशत तक कर्ज ले सकती है और हम इस सीमा के अंदर ही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय राज्य की जीएसडीपी तीन लाख करोड़ थी, उसके हिसाब से उन्होंने ऋण लिया हुआ था।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कई बार कर्ज के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे है। वे दावा करते है कि प्रदेश पर कर्ज और देनदारियों का बोझ बढ़कर चार लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह आंकड़े देने की बजाय प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेतपत्र जारी करें ताकि लोगों को सच्चाई का पता लग सके।