Haryana news : हरियाणा चुनाव से पहले एकजुट हो सकता है चौटाला परिवार, दिग्विजय बोले- ओपी चौटाला शेर है उन जैसा कोई नहीं...
Haryana news : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले देवीलाल परिवार फिर से एक हो सकता है। इसका संकेत बीजेपी में हो रही बगावत से हरियाणा की राजनीति में तेजी से बदल रहे समीकरणों से लगाया जा रहा है। माना जा रहा है विधानसभा चुनाव 2024 से पहले चौटाला परिवार एक हो सकता है।
आज डबवाली में इसके संकेत दिग्विजय चौटाला ने दिए हैं। दिग्वजय चौटाला ने कहा कि अगर बड़े चौटाला साहब (ओम प्रकाश चौटाला) चुनाव लड़ते हैं तो मैं डबवाली से चुनाव नहीं लड़ूंगा। उनके सामने परिवार का कोई सदस्य चुनाव में नहीं उतरेगा।
अगर वे डबवाली से लड़ेंगे तो मैं अपना नामांकन पत्र उसी दिन वापस ले लूंगा। ओपी चौटाला की तारीफ करते हुए दिग्विजय ने कहा कि वो शेर हैं। उनके जैसा हरियाणा में कोई दूसरा नहीं है। उनके सामने तो चुनाव लड़ने का तो मेरे दिमाग में विचार ही नहीं आ सकता।
उधर, ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई जगदीश चौटाला के बेटे आदित्य चौटाला भाजपा से बागी हो गए हैं। कहा जा रहा है कि वो भाजपा छोड़ इनेलो में आ सकते हैं। ओमप्रकाश चौटाला से उनकी बातचीत हो चुकी है। समर्थकों से 8 सितंबर को बैठक कर वह इसकी घोषणा कर सकते हैं।
अर्जुन चौटाला ने कहा-कोर्ट से प्रचार की परमिशन मांगी
वहीं अभय सिंह चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला चुनावी रण में उतरेंगे मगर उससे पहले कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है। कोर्ट से चुनाव प्रचार की परमिशन लेने के लिए अर्जी लगाई हुई है जैसे ही परमिशन मिलेगी वैसे ही वह प्रचार में आ जाएंगे।
जजपा प्रत्याशी ने लोकसभा चुनाव में की थी भविष्यवाणी
दरअसल, जननायक जनता पार्टी के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व विधायक राव बहादुर ने चुनाव के दौरान 10 मई 2023 को मीडिया से बातचीत में दावा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद चौटाला परिवार एक होगा। उनका दावा है कि चौटाला परिवार मिलकर हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए सरकार बनाएगा।
हालांकि जो दोनों परिवारों में मनमुटाव है, उसे दोनों परिवारों के बीच सकारात्मक भूमिका निभाकर दूर करते हुए एक करने की कोशिश हो रही है। बड़े चौटाला साहब का भी मामले को लेकर सकारात्मक रुख है।