Haryana News: हरियाणा के तावडू में बनेगा बाईपास, पानीपत में जाम से निजात के लिए बनेगा ये फॉर्मूला
Feb 26, 2024, 19:19 IST
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि तावडू में बाईपास बनाया जाएगा और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा डीपीआर बनाने की प्रक्रिया जारी हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट एनएचएआई से जुड़ा हुआ है इसलिए केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा। वे सोमवार को विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान एक सदस्य के सवाल का जवाब दे रहे थे।
एक अन्य प्रश्न के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह भी जानकारी दी कि पानीपत शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने तीन प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे है।
इसमें असंध, सफीदों और शामली के लिए NH-44 की कनेक्टिविटी देने के लिए तीन जगह एंट्री एंड एग्जिट प्वाइंट बनाने प्रस्तावित है ताकि पानीपत शहर पर ट्रैफिक दबाव कम हो।