Haryana News: हरियाणा के इस गांव में पहली बार बस सेवा हुई शुरू, जाने क्या होगा टाइम और रूट

हरियाणा सरकार गांव को शहर से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए हरियाणा के अधिकतर गांव में रोडवेज बस की सुविधा दी गई है। 
 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा सरकार गांव को शहर से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए हरियाणा के अधिकतर गांव में रोडवेज बस की सुविधा दी गई है। ताकि वहां के नौकरीपेशा और पढ़ाई करने वाले बच्चों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

 लेकिन हरियाणा का एक ऐसा गांव भी है जहां आजादी के बाद से अब बस सेवा शुरू हुई है। यह बस सेवा हरियाणा रोडवेज की ओर से बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पलवल के लिए बस सेवा शुरू की गई है।

 यह बस फतेहपुर बिल्लौच से होते हुए मांदकौल और जनौली गांव से होते हुए पलवल जाएगी। इस बस को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देश पर चलाया गया है। पलवल जिले का मांदकौल ऐसा गांव है, जहां पर पहली बार बस सेवा शुरू हुई है। इस गांव  आज तक बस नहीं आती थी। 

हरियाण रोडवेज की यह बस रोजाना शाम को 5 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होगी। इसके चलने से जहां एक ओर पलवल के यात्रियों को सुविधा होगी, वहीं मांदकौल और जनौली गांव जाने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा। 

रोडवेज के ड्यूटी इंचार्ज भागीरथ शर्मा ने बताया कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का पत्र प्राप्त हुआ था। इसके बाद एक बस फतेहपुर बिल्लौच से वाया मांदकौल और जनौली होते हुए पलवल तक चलाई जाएगी। 

यह बस प्रतिदिन शाम को 5 बजे बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होगी, जो मोहना रोड के रास्ते ऊंचा गांव से सेक्टर 62, सेक्टर 65, साहुपुरा, सुनपेड़, डीग, फतेहपुर बिल्लौच से मांदकौल, जनौली, नया गांव होते हुए पलवल जाएगी। 

यह बस रात को पलवल में रात्रि ठहराव करेगी। उसके बाद अगले दिन सुबह 7 बजे पलवल से बस स्टैंड से इसी रूट अनुसार बल्लभगढ़ आएगी। हरियाणा रोडवेज ने फतेहपुर बिल्लौच के लिए एक और बस को चलाया है। 

यह बस दोपहर बाद 3 बजकर 40 मिनट पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड से चलकर अटेरना गांव में रात्रि ठहराव करेगी। वहीं सुबह के समय बस 7 बजे वापस बल्लभगढ़ के लिए आएगी।