Haryana News : हरियाणा के इस जिले में सरपंच के भाई की शादी में चली गोली, छर्रे लगने से महिला कुक की मौत ; जानिए पूरा मामला

 
हरियाणा के इस जिले में सरपंच के भाई की शादी में चली गोली, छर्रे लगने से महिला कुक की मौत

Haryana News :  बनमंदोरी में शनिवार रात को गांव की नवनिर्वाचित सरपंच रजनी के भाई की शादी थी।  इस दौरान एक रिश्तेदार बंदूक हाथ में लिए हुए था। शादी में ही खाना बनाने के लिए फतेहाबाद की स्वामी नगर निवासी 63 वर्षीय सोमो देवी गई हुई थी। जैसे ही महिला इस रिश्तेदार को चाय देने के लिए गई तो उसकी बंदूक से अचानक गोली चल गई।

फतेहाबाद जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव बनमंदोरी की सरपंच रजनी के भाई की शादी में गोली चल गई। गोली के छर्रे 63 वर्षीय महिला कुक को लगे। उसे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर भट्टू थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों के बयान लिए। भट्टू थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि मामले की  पुलिस जांच कर रही है।  परिजनों के बयान के आधार पर ही कार्रवाई होगी।