Haryana News: हरियाणा में जीजा ने उतारा साले को मौत के घाट, फरीदाबाद के स्वीमिंग पूल में डूब युवक की मौत
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद के स्विमिंग पूल में नहाते समय एक युवक की मौत हो गई । 24 वर्षीय युवक स्विमिंग पूल में नहाते समय डूब गया। वह अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक युवक हनी पुत्र गुरमुख सिंह के भाई के साले बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके जीजा के छोटे भाई हनी अपने माता पिता के साथ सेक्टर 31 स्थित गुरुद्वारा बाबा अमर दास के रहता था । हनी के माता पिता गुरुद्वारे में ही ग्रंथी और सेवादार हैं। गत बुधवार की दोपहर में हन्नी अपने कुछ दोस्तों के साथ तिलपत स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था।
नहाते समय ही उसकी स्विमिंग पूल में डूब गया। बलविंदर ने बताया कि के डूबने के बाद उसी के दोस्तों के द्वारा को फरीदाबाद के क्यूआरजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने हन्नी को मृत घोषित कर दिया
फरीदाबाद में जीजा ने किया साले का मर्डर
हरियाणा के जिले फरीदाबाद में जीजा द्वारा साले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारने का मामल सामने आया है। घटना बीती रात सीकरी गांव से लगते सहरोला गांव में स्थित जेके सफल कंपनी की है।
इस घटना में जानकारी देते हुए मृतक कुसुम पाल की बहन रीना ने बताया कि उसका भाई कुसुम पाल और अजय पाल जेके सफल कंपनी में पिछले 4 वर्षों से कम कर रहे हैं और उसी कंपनी में रहते भी हैं। उसके पति यानी कुसुम पाल के जीजा जगदीश प्रसाद फिलहाल बेरोजगार था, जिसे कुसुम पाल