Haryana News: सिरसा के चौपटा में बोलेरो गाड़ी चोरी करने वाले काबू, 8 युवको को हुड़दंगबाजी करते पकड़ा, देखें दोनों मामले
सिरसा --- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने बीती 10 मार्च को चौपटा थाना क्षेत्र के गांव तरकांवाली से शाहपुरिया रोड पर स्थित एक ढाणी से बोलेरो गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गांव नहराणा से काबू कर लिया है ।
इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान रोहित पुत्र अजय कुमार निवासी गांव चुली बगड़िया,दीपक पुत्र भूप सिंह व सोनू पुत्र संतराम निवासीयान गांव गंजा रुपाणा जिला सिरसा के रूप में हुई है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि एडवोकेट सुरेंद्र यादव की शिकायत पर थाना नाथूसरी चोपटा में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि नाथूसरी चौपटा थाना की एक पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए उक्त तीनों आरोपियों को गांव नहराणा क्षेत्र से काबू कर लिया ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा बोलोरो गाड़ी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान उनके दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है,जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है ।
चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक नशा करने के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़े का अभियोग दर्ज है । उन्होने बताया कि पकड़े गए दो अन्य आरोपियों का भी आपराधिक रिकार्ड खंगाल जा रहा है । पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।
नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुडदंगबाजी करते आठ लोगों को गिरफ्तार किया ।
सिरसा.......सार्वजनिक स्थल पर हुंडदग बाजी कर शांति भंग करने के मामलें में जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने अलग अलग जगहों से आठ लोगों को काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि नाथूसरी चौपटा की दो अलग अलग पुलिस टीमों ने चौपटा चौक नाथूसरी व गांव जमाल क्षेत्रों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रमोद पुत्र लीलाधर,अजय सिंह पुत्र शीशपाल निवासियान गांव शाहापुरिया व सुरेश कुमार पुत्र राम किशन निवासी गांव कागदाना, राहुल पुत्र सुभाष चंद्र निवासी निर्बाण व नरेश कुमार पुत्र भीम निवासी गांव कुम्हारिया जिला सिरसा को काबू किया है ।
वहीं एक अन्य घटना में जमाल पुलिस चौकी ने गांव जमाल क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर हुड़दंग बाजी करते हुए तीन लोगों को दबोचा है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान औमप्रकाश उर्फ रोहित पुत्र ओमनी राम,बंशी लाल पुत्र कृष्ण कुमार व अजय उर्फ अजू पुत्र मदन लाल निवासी गांव जमाल जिला सिरसा के रुप में हुई है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में भा.द.स. की धारा 160 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है ।